होली मदर्स एकेडमी के छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में दिखाया शानदार प्रदर्शन !

0 Comments

धनबाद (फुलवार) – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आज घोषित किए गए 10वीं (AISSE) और 12वीं (AISSCE) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में होली मदर्स एकेडमी, फुलवार के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का आधार बताया।

10वीं कक्षा (AISSE – 2025) के टॉपर्स:

  1. सागर कुमार दास – 92%
  2. प्रांतिका रहा – 88.4%
  3. पियूष कुमार दास – 88%
  4. कनक कुमारी महाजन – 87.2%
  5. आयुष कुमार प्रमाणिक – 85.2%

12वीं कक्षा – विज्ञान संकाय (AISSCE – 2025) के टॉपर्स:

  1. अंकिता कुमारी – 92% (बायोलॉजी में 100 अंक)
  2. कुमार कौशिक – 90%
  3. जिगर चौधरी – 84%
  4. आशी प्रिया – 83.2%
  5. बॉनी विश्वास – 81%

विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पवित्र सर ने भी सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन और अध्यापकों की मेहनत का प्रतिफल है।

Categories: