खेलो इंडिया की ओर से योगासन का कंपटीशन धनबाद इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी के सभागार में रखा गया था। जिसमें होली मदर्स एकेडमी फुलवार के 10 बच्चियों ने भाग लिया। जिसमें दो बच्चियां खुशी कुमारी एवं रोशनी जायसवाल वर्ग पंचम ने अपना पंचम लहराकर कांस्य पदक हासिल की। उनके कोच श्री अभिषेक महलीथे।
इनके साथ श्रीमती श्वेता चटर्जी एवं दीप्ति दत्ता ने सहायता की। विद्यालय के प्राचार्य श्री मानस घोषाल एवं उपप्राचार्य श्री पवित्र आचार्य ने प्रशंसा की। विद्यालय की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीमती विजया राय ने बधाई दी।
Khushi Kumari -3rd Medal
Roshni Jaiswal – 3rd Medal
All the Students of Our School Have Performed Very Well